नववर्ष के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा दरबार में आस्था का सैलाब

नववर्ष के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा दरबार में आस्था का सैलाब

वाराणसी:  नव वर्ष 2023 के पहले दिन रविवार को घने कोहरे और भीषण ठंड के बावजूद धर्म नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए युवाओं की भारी भीड़ जुटी रही। भोर से ही युवा और आस्थावान नागरिक गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध होते रहे। दिन चढ़ने के बाद भी घने कोहरे की चादर शहर को अपने आगोश में लपेटे रही। इसके बावजूद युवा नई उम्मीद और पूरे जोश के साथ दर्शन पूजन कर साल के पहले दिन की शुरूआत करते रहे।

इस दौरान युवाओं में बाबा विश्वनाथ, कालभैरव, अन्नपूर्णा, संकटमोचन दरबार के प्रति श्रद्धा गंगा की मौजों की तरह उफान मारती रही। दुर्गाकुण्ड स्थित कुष्मांडा दरबार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मीकुंड स्थित लक्ष्मी मंदिर, सारनाथ स्थित सारंग महादेव दरबार, रोहनिया स्थित शूलटंकेश्वर महादेव, दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में युवाओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए जुटी रही। नये साल का गर्मजोशी से स्वागत के बाद युवाओं ने गंगाघाटों के साथ उस पार रेती में, सारनाथ, बीएचयू परिसर, माल्स और सार्वजनिक पार्को में जमकर मस्ती की। युवाओंं के भीड़ को देखते हुए नगर के सभी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था।

सारनाथ में पुरातात्विक खंडहर परिसर, चौखंडी स्तूप, मूलगंधकुटी बौद्ध मंदिर परिसर, डियर पार्क, आशापुर चौराहा, हवेलिया चौराहा पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आये। गंगाघाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नववर्ष के पहले दिन सजे-धजे बजड़ों, स्टीमर और नावों पर सवार होकर नौकायन का आनन्द लिया। गंगा उस पार रेती में भी नव वर्ष मनाने के लिए लोग परिवार के साथ जुटे रहे। रेती पर लोगों ने बच्चों के साथ घुड़सवारी का जमकर आनन्द उठाया। नगर के सभी माल्स में स्थित सिनेमाघर युवाओं के चलते हाउसफुल नजर आये। शहर में आटो चालक अपने वाहनों को सजाकर गुब्बारे लगा चल रहे थे। सड़कों पर भी चूने से लिखकर आंग्ल नववर्ष 2023 का स्वागत किया गया।

आंग्ल नव वर्ष के पहले दिन जमकर बिका गुलाब और फूलों का गुलदस्ता

नव वर्ष के पहले दिन रविवार को नगर में जगह-जगह अस्थायी फूलों, गुलदस्तों की दुकान सजी थी। इंग्लिशिया लाइन और बांसफाटक स्थित फूल बाजार में फूलों के राजा गुलाब, बुके और गेंदा को खरीदने के लिए फुटकर विक्रेताओं का आना-जाना दिन भर लगा रहा। विदेशी फूल भी युवाओं ने जमकर खरीदा और इसे उपहार के रूप में दिया। न्यू कपल्स की पहली पसंद देसी गुलाब के साथ अमेरिकी गुलाब, इसके गुलदस्ते व बुके बनी रही। नव वर्ष पर चौतरफा हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच हैप्पी न्यू ईयर का शोर सुनाई देता रहा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी नव वर्ष की बधाई का तांता लगा रहा रहा। लोग अपने मित्रों और परिचितों को नववर्ष की बधाई देते रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें