नई दिल्ली: भारतीय कस्टम की टीम ने तीन करोड़ रुपये की कीमत के सोने के कई बिस्किट बरामद किए हैं।
कस्टम प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को कोलकाता के पास पकड़ा गया। उनके पास से छह किलो 214 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गये जो विदेश में बने हुए हैं।
कस्टम के अनुसार बरामद सोने को बांग्लादेश के बनगांव रूट के जरिए लाया गया था। सोना तस्करी के इस मामले में दोनों ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक महाराष्ट्र और दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।