CRPF: पानबारी सीआरपीएफ कैंप में ग्रेनेड ब्लास्ट, तीन जवान घायल

CRPF: पानबारी सीआरपीएफ कैंप में ग्रेनेड ब्लास्ट, तीन जवान घायल

Golaghat (Assam), 25 जून (हि.स.)। असम के गोलाघाट जिले में स्थित बोकाखात क्षेत्र के सापजुरी पानबारी निगम में मंगलवार रात एक ग्रेनेड विस्फोट की घटना हुई। अज्ञात हमलावर बाइक से आए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप (अब इसमें असम पुलिस की 11वीं एपीबीएन यूनिट तैनात है)पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए।

संदिग्ध विस्फोट में  तीन जवान सिद्धार्थ बरबोरा, सुशील भूमिज और मिंटू हजारिका घायल हो गए हैं

संदिग्ध विस्फोट में असम पुलिस की 11वीं सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) के तीन जवान सिद्धार्थ बरबोरा, सुशील भूमिज और मिंटू हजारिका घायल हो गए हैं। उन्हें बोकाखात के शहीद कमला मिरी महकमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने रात में ही अभियान चलाया

दरअसल, यह कैंप अब सीआरपीएफ का नहीं रहा है, यहां वर्तमान में असम पुलिस की 11वीं एपीबीएन यूनिट तैनात है। घटना के बाद पुलिस ने रात में ही अभियान चलाया और संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

यह घटना किसी उग्रवादी संगठन की साजिश नहीं मानी जा रही है

पुलिस के अनुसार, यह घटना किसी उग्रवादी संगठन की साजिश नहीं मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि किसी अवैध शिकारी या नशीले पदार्थों के तस्कर ने यह हमला किया होगा। फॉरेंसिक विभाग टीम बुधवार दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें