नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश की रक्षा तैयारियों की जानकारी विदेशी एजेंसियों को मुहैया कराने के आरोप में एक पत्रकार विवेक रघुवंशी और उसके सहयोगी पूर्व नेवी कमांडर आशीष पाठक को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर और जयपुर में दोनों से जुड़े 15 स्थानों पर आज छापेमारी की है। यहां से एजेंसी को 48 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संवेदनशील दस्तावेज और ऑनलाइन डाटा मिला है। इसमें देश के रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी गुप्त जानकारी भी है। आज इस मामले में सीबीआई इनकी कोर्ट में पेशी कराएगी।
सीबीआई के अनुसार पिछले साल 09 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि दोनों देश के रक्षा प्रतिष्ठानों, रक्षा तैयारियों और सैन्य खरीद से जुड़ी संवेदनशील एवं गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंटों, संस्थाओं और लोगों को पहुंचा रहे थे। बदले में इन्हें और इनके परिवारजनों को विदेशी स्रोतों से लाभ प्राप्त हो रहा था। यह भी जानकारी मिली है कि इन्होंने इसके लिए करार तक किए थे।