Bihar: प्रवासियों के लिए राहत, 20 सितंबर से चलेंगी त्योहारी स्पेशल बसें

Bihar: प्रवासियों के लिए राहत, 20 सितंबर से चलेंगी त्योहारी स्पेशल बसें

Bihar: त्योहारों का मौसम शुरू होने ही वाला है। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व पर अपने घर लौटने वालों के लिए अच्छी खबर है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने खास इंतज़ाम किया है। बाहर के राज्यों से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की जा रही है।

1 सितंबर से टिकट बुकिंग

इन बसों के लिए ऑनलाइन एडवांस टिकट की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए यात्री निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर जाकर टिकट बुक कर सकेंगे।

20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी बस सेवा

त्योहारों के सीजन को देखते हुए ये बसें 20 सितंबर से चलना शुरू होंगी और 30 नवंबर तक लगातार चलेंगी। यानी करीब ढाई महीने तक रोज़ाना लोगों को ये सुविधा मिलेगी।

कहां से कहां तक बसें चलेंगी

दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, कोलकाता और सिलीगुड़ी समेत कुल 12 शहरों से बसें बिहार के पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया तक जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी और डीलक्स दोनों तरह की बसें उपलब्ध रहेंगी।

नीतीश कुमार ने की थी घोषणा 

हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे अवसरों पर बड़ी संख्या में बिहारवासी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर लौटते हैं और इस दौरान उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 ए॰सी॰ और नॉन-ए॰सी॰ बसों के परिचालन की योजना बनाई है। इसके तहत 24 जून 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत 150 और ए॰सी॰ बसें चलाई जाएंगी। साथ ही पर्व-त्योहारों के समय प्रवासियों की बढ़ी हुई आवाजाही को देखते हुए केंद्र सरकार से विशेष ट्रेनों की अतिरिक्त व्यवस्था करने का अनुरोध भी किया जाएगा, ताकि लोगों को बिहार आने-जाने में अधिकतम सुविधा मिल सके।

त्योहारों में घर आने-जाने की दिक्कत को देखते हुए नीतीश सरकार का का ये फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। अब बिहार आने-जाने वालों को ट्रेन या अन्य साधनों की भीड़ से काफी हद तक छुटकारा मिल सकेगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें