साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम दोषी करार, समर्थकों का बवाल

साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम दोषी करार, समर्थकों का बवाल

नई दिल्ली: साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया है. कोर्ट 28 अगस्त को सजा पर फैसला करेगी.

कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है. फैसला आने के बाद डेरा समर्थकों ने जम कर बवाल किया है. प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा और आगजनी में अबतक 25 लोगों की मौत हो गयी है. वही सैकड़ों घायल है. समर्थकों के हंगामे से करोड़ो रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

हरियाणा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है. हालात तनाव पूर्ण बने हुए है. हिंसा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति की अपील की है.

बता दें कि रहीम इस समय साल 2002 के एक मामले में फंसे थे, जिसमें उनके पंथ से ही ताल्लुक रखने वाली दो महिलाओं ने उनपर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाया था. दोनों महिलाएं डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में ही रहती थीं. यह केस साल 2002 में उस समय सामने आया था जब राम रहीम के पंथ से ताल्लुक रखने वाली दोनों महिलाओं ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुमनाम लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने डेरा प्रमुख के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए.

वही दूसरी ओर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए है. संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी. समर्थकों की हिंसा के बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें