पंचतत्व में विलीन हुए ‘अटल’, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

पंचतत्व में विलीन हुए ‘अटल’, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

New Delhi: भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए. अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया गया. जहाँ वाजपेयी अमर रहे नारों के बीच बेटी नमिता ने  मुखाग्नि दी.

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, कई देशों के विशेष प्रतिनिधि, कैबिनेट मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग उपस्थित थे. 

इससे पहले उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखे गए थे. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय ले जाया गया जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अंतिम दर्शन किये. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता और हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा कार्यालय से स्मृति स्थल तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पैदल अंतिम यात्रा में शामिल हुए. पूरी अंतिम यात्रा में आम लोगों के साथ पैदल स्मृति स्थल पहुंचे.

स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को तीनों सेनाओं ने सलामी दी. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.

अटल जी का निधन गुरुवार (16 अगस्त) को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर AIIMS में ईलाज के दौरान हो गया था. राजनीति के इस प्रखर पुरुष को लोग याद कर रहे है. अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हर कोई अपने प्रिय नेता की एक झलक पाना चाहता था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें