NewDelhi: भारतीय रेल ने 12 अगस्त तक सभी सामान्य ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का ऐलान किया है. यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रेलवे के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने लंबे समय तक सामान्य रेल सेवा बाधित रही है.






1 जुलाई से 12 अगस्त तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और इसका फुल रिफंड किया जाएगा. टिकट कैंसिलेशन से जुड़े आदेश पहले ही जारी कर किए जा चुके हैं. रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 1 जुलाई से 12 अगस्त तक के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द कर दी गई है. सारी राशि यात्रियों को लौटा दी जाएगी
वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेनें शुरू किया वह यथावत चलती रहेंगी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अभी तक सामान्य रेल सेवाएं सिर्फ 30 जून तक बंद थी. लेकिन नए आदेश के अनुसार अब यह 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनें बंद रहेंगी.
यह भी देखे

चुनाव आयोग ने 474 गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का पंजीकरण समाप्त किया

‘नारी शक्ति’ भारत के विकास की नींव : प्रधानमंत्री मोदी

‘छठ महापर्व’ यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव रखेगी सरकार

केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज दिल्ली में करेंगे एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत
0Shares