प्रयागराज से राठ जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, 23 घायल

प्रयागराज से राठ जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, 23 घायल

प्रयागराज से राठ जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, 23 घायल

बांदा:  प्रयागराज से राठ की ओर जा रही मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस सोमवार तड़के करीब चार बजे बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल और अलिहा गांव के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। हादसे में करीब 23 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के समय बस में सवार अधिकांश मजदूर गहरी नींद में थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मजदूर घायल हालत में किसी तरह खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस से बाहर निकले। आसपास के ग्रामीणाें ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बांदा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

बस में सवार बिवार निवासी रानी देवी फूला ने बताया कि हमने कई बार चालक से कहा कि बस धीरे चलाए, लेकिन उसने नहीं सुना। उसकी हालत देखकर लग रहा था कि वह नशे में था। रफ्तार बहुत तेज थी और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि हमीरपुर जिले के मुस्करा, बिवार और राठ इलाकों के करीब 70 मजदूर प्रयागराज ईंट-भट्ठों पर काम कर वापस लाैट रहे थे। बस में 10 से अधिक छोटे बच्चे भी सवार थे। जैसे ही बस आज सुबह ग्राम अलिहा के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से 23 घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। घायल मजदूरों का इलाज जारी है। हादसे की जांच की जा रही है,

इन घायलाें का उपचार चल रहा

रानी (30), क्रांति (24), शांति, प्रेमलता, चांदनी, रानी (24), आरती (07), लक्ष्मी (17), संतोषी (17), ज्योति (31), उर्मिला (40), रिजीका (07), अनुराग (09), अंजनी (30), भूरी (55), रोहिनी (17), देवीचरण (33), अनिल (16), माया (23), रचना (20), वीरवती (40), कल्ली (25) और नंदनी (22) शामिल हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें