भारत पर आज से 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू

भारत पर आज से 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय उत्पादों पर अमेरिका की तरफ से लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो जाएगा। ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाया जा रहा है। अमेरिका ने पहले ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्‍त से प्रभावी हो चुका है। 27 अगस्‍त से भारत पर कुल 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू हो जाएगा। इससे 48 अरब डॉलर के निर्यात पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।

27 अगस्‍त से अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया है

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्‍त टैरिफ लगाया है। ट्रंप की बार-बार की धमकियों के आगे भारत नहीं झुका और रूस से तेल की खरीद जारी रखी। इसी वजह से 27 अगस्‍त से अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया है। 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ के कारण कपड़ा, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा और जूते का निर्यात प्रभावित हो सकता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें