कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये. वहीं एक अन्य घायल हो गए. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.
देर रात नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर लौट पर सुरक्षा जवानों ने कांकेर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहला जंगल में नक्सलियों की हलचल देखी. तभी मुठभेड़ शुरू हुई और दो जवान शहीद हो गए.