बुआलाेई तूफान से वियतनाम में अब तक 19 लोगों की मौत
हनोई: वियतनाम के उत्तरी हिस्से में भारी तबाही मचाते हुए तूफान बुआलाेई से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में देश में मरने वालाे लाेगाें की संख्या मंगलवार काे बढ़कर 19 हाे गई जबकि हनाेई समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हाे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण देश में अब तक 19 लाेगाें की माैत हो गयी है। इस दौरान हुई मूसलाधार बारिश ने हनोई सहित कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है जिससे उड़ानें और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं हैं। क्षेत्र में स्कूल बंद हैं और हजारों घर जलमग्न हो चुके हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 88 लोग घायल हुए हैं जबकि 21 अन्य लापता हैं। बुआलाेई ने नघे अन और हा तिन्ह प्रांत काे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है जहां एक लाख से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। यहां लगभग 10 हजार हेक्टेयर से अधिक धान और अन्य फसलें बर्बाद हो गईं।
तूफान ने सोमवार को देश के केंद्रीय तट पर दस्तक दी थी जहां 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने आम जीवन ठप कर दिया।
गाैरतलब है कि वियतनाम की लंबी तट रेखा दक्षिण चीन सागर की ओर होने से यह क्षेत्र तूफानों के लिए अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। इससे पहले बुआलोई के कारण फिलीपींस में कम से कम 10 लोगों की माैत हाे गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.