Chhapra: मशरक थानांतर्गत मशरक पूरब टोला वार्ड नं0-06 में बच्चों-बच्चों के खेल में हुए मामूली विवाद आगे चलकर दो पक्ष के बीच हलकी झड़प का रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति सामान्य रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज पी.एच.सी. मशरक में कराया जा रहा है।
इस घटना की सूचना उपरांत मशरक थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
इस संबंध में दोनों पक्षों के 10 व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।