पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, राहत और बचाव जारी

New Delhi:  पश्चिम बंगाल में रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मालगाड़ी के इंजिन के ऊपर कंचनजंघा एक्सप्रेस के डिब्बे चढ़ गए हैं। दुर्घटना के बाद राहत और राहत और बचाव के लिए रेलवे दल को रवाना कर दिया गया है।
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खड़ी गाड़ी को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कुछ बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की हुई टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326।

The helpline numbers are :- 03323508794, 033-23833326.
#TrainAccident #NewJalpaiguri

पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को #PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की घोषणा

0Shares
Prev 1 of 246 Next
Prev 1 of 246 Next