आरएसएस के सेवा विभाग ने रिविलगंज में आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

आरएसएस के सेवा विभाग ने रिविलगंज में आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से रविवार को टेकनिवास पंचायत के पचपतरा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और आवश्यक परामर्श प्राप्त किया।

छपरा के अनुभवी चिकित्सकों डॉ० राजीव कुमार सिंह (डीएम गैस्ट्रोलॉजिस्ट), डॉ० सुधांशु शेखर मिश्रा (फिजिशियन), स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ० प्रियंका शाही, डॉ० दीपक कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, डॉ० एके दीपक, एएनएम मीना कुमारी, एएनएम सुकृर्ति कुमारी इत्यादि ने शिविर में नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कीं, जिससे ग्रामीणों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकी।

कार्यक्रम के दौरान संघ के विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर मिश्र, विभाग संपर्क प्रमुख सरोज सिंह, जिला सेवा प्रमुख बिट्टू कुमार, खंड कार्यवाह धनंजय उदय, शत्रुघ्न प्रसाद, सरपंच अजितेश पांडे, नीरज कुमार, रणजीत तिवारी, पंकज कुमार, शिवम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर मिश्र ने कहा कि संघ के सेवा विभाग द्वारा चलाया जाने वाला प्रकल्प का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने तथा समय रहते बीमारियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संघ के इस सेवा कार्य को प्रेरणादायी बताया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें