Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में रविवार सुबह राजेंद्र स्टेडियम के नजदीक रोटरी यात्री शेड में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, एवं ऊंचाई की जांच की गई, जिसमें 103 व्यक्तियों की जांच की गई।
अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रोटरी सारण समाज सेवा में शुरू से ही अग्रणी रहा है समय-समय पर सामाजिक कार्यों में हमेशा योगदान देते रहा है। सचिव डॉ आशुतोष कुमार दीपक, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार (भोला), पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, अजय कुमार, अजय कुमार गुप्ता एवं तमाम सदस्य रविंद्र, बासुकी, राजकुमार, अजय प्रसाद, सतीश अग्रवाल समेत सदस्यों का योगदान रहा।