नही रहे अभिनेता ओम पुरी, सदमे में बॉलीवुड

नही रहे अभिनेता ओम पुरी, सदमे में बॉलीवुड

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार की सुबह 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से बीमार से और इसके बावजूद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘रामभजन जिंदाबाद’ के प्रमोशन में जुटे थे.

ओमपुरी ने कॉमिडी से लेकर गंभीर किरदारों को बखूबी निभाया. आक्रोश, आरोहन, अर्धसत्य, माचिस उनकी उन फिल्मों में है जिन्होंने हर शख्स के दिल को छुआ. उनका अभिनय काबिलेतारीफ रहा है. वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुके थे. ओमपुरी आवाज के धनी थे. कई डॉक्युमेंट्री और फिल्मों में उनकी आवाज को शामिल किया गया और इसी के बूते उन्होंने उसे एक अलग मुकाम पर पहुंचाया.

पीएमओ ने ओम पुरी के निधन पर दुख जताया है। वहीं, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘प्रतिभाशाली अभिनेता ओम पुरी हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान’.
 


अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं ओम पुरी को बीते 43 साल से जानता हूं. मेरे लिए वह हमेशा महान अभिनेता रहेंगे। वह उदार और दरियादिली से भरे थे. और इसीलिए दुनिया उन्हें याद रखेगी’ लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि वह सीधे और साफ किस्म के आदमी थे. बहुत ही अच्छे अभिनेता थे.

अभिनेता ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें