अजय देवगन की ‘Son of Sardaar 2’ का Trailer Release

अजय देवगन की ‘Son of Sardaar 2’ का Trailer Release

Entertainment: अभिनेता Ajay Devgan बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार ‘जस्सी रंधावा’ के अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

‘Son of Sardaar 2’  मस्ती, एक्शन और कॉमेडी का पूरा पैकेज लेकर आने वाली है

गौरतलब है कि फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया था और अब दूसरा ट्रेलर भी दर्शकों के दिलों पर छा गया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ मस्ती, एक्शन और कॉमेडी का पूरा पैकेज लेकर आने वाली है।

पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन की जोड़ी बनी है

‘सन ऑफ सरदार 2’ में पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन की जोड़ी बनी है, जो दर्शकों के लिए फ्रेश केमिस्ट्री लेकर आ रही है। फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे, जो अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म में हंसी, ड्रामा और धमाल का तड़का लगाएंगे।

‘सन ऑफ सरदार 2’ को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें