‘आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड’ का ट्रेलर आया सामने, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 

‘आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड’ का ट्रेलर आया सामने, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 

आरआरआर वाकई में सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक साबित हुई है। इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, बल्कि पूरे देश से खूब प्यार और तारीफ भी बटोरी। इतना ही नहीं, हॉलीवुड के दिग्गज जैसे स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और रुसो ब्रदर्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। 2022 में दुनिया ने आरआरआर जैसी जबरदस्त और एंटरटेनिंग फिल्म देखी। शानदार विजुअल्स, जबरदस्त एक्शन सीन, दमदार कहानी और टैलेंटेड स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म ने कामयाबी की नई मिसाल कायम की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। एस. एस. राजामौली की आरआरआर ने रिलीज़ के वक्त जो धूम मचाई थी, एक अनोखे सिनेमा का उदाहरण बनी हुई है। अब मेकर्स इस फिल्म की गहराइयों में ले जाते हुए आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लेकर आए हैं।

आरआरआर उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की परिभाषा ही बदल दी। दोस्ती, देशभक्ति, गुस्सा और प्यार जैसे हर इमोशन को छूने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। अब मेकर्स ने आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जो हमें इस ब्लॉकबस्टर की यादों के सफर पर ले जाता है। यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में शानदार डांस नंबर्स थे, जो पूरे देश में हिट हो गए। चाहे वह नाटू नाटू, दोस्ती, कोमुराम भीमुदो, या रामम राघवम हो, इन गानों को सभी ने पसंद किया।

इसके अलावा फिल्म के एक्शन सीन ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म की एक्शन ने एक बड़ा और शानदार दुनिया को पेश किया, जिसमें बेहतरीन VFX का इस्तेमाल किया गया। ये फिल्म डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का बाहुबली 2: द कंक्लूजन के बाद का अगला प्रोजेक्ट था। जहां उन्होंने बाहुबली फ्रैंचाइजी में एक नया संसार रचा, वहीं आरआरआर के साथ उन्होंने इसे एक नए स्तर तक पहुंचाया, और भारत को एक बड़ी फिल्म दी।

आरआरआर वह फिल्म थी, जिसने भारत को ऑस्कर का सम्मान दिलवाया। इस फिल्म का गाना नातू नातू ने 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता। यह गाना न केवल भारतीय फिल्म का, बल्कि एशियाई फिल्म का पहला गाना था, जिसे इस श्रेणी में जीत मिली। इस जीत ने “RRR” को भारत की पहली और एकमात्र फिल्म बना दिया, जिसे अकादमी अवार्ड्स में सम्मानित किया गया।

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर में एनटी रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म 25 मार्च, 2022 को रिलीज़ हुई थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें