अग्निहोत्री की ‘The Bengal Files’ का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज

अग्निहोत्री की ‘The Bengal Files’ का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज

Entertainment: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म उनकी सच को सामने लाने वाली ट्रायलॉजी, ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद का अंतिम अध्याय है। पहले टीज़र ने ही पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और अब ट्रेलर ने उस काली सच्चाई की झलक दिखाते हुए दर्शकों को गहराई तक झकझोर दिया।

यह गीत भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है

अब फिल्म का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह गीत उस भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है। पार्वती बाउल द्वारा गाया और कंपोज किया गया यह गीत पारंपरिक बंगाली संगीत की धुनों पर आधारित है, जो सीधे दिल को छू जाता है। इसकी मार्मिकता फिल्म के दर्दनाक विषय को और सशक्त बनाती है तथा हिंदू नरसंहार की त्रासदीपूर्ण घटनाओं को जीवंत कर देती है।

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ को खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ का समापन है और 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें