डांडिया नाईट में बेस्ट डांडिया पुरूष बनें श्याम बिहारी अग्रवाल

डांडिया नाईट में बेस्ट डांडिया पुरूष बनें श्याम बिहारी अग्रवाल

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाईट का आयोजन जन्नत पैलेस में किया गया. जैसे ही चाँद आया है जमीं पर आज गरबे की रात में बजना शुरू हुआ वैसे ही क्या बच्चें महिलाएँ और नौजवान अपने आप को थिरकने से रोक न सके. डांडिया नाईट में विशेष भेष-भुशा में नजर आ रहे थे नृत्य करते हुए कपल. भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार डांडिया का आयोजन किया गया था. डांडिया डान्स को लेकर छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित थे डीजे पर बज रहे रहे डान्डिया धुन पर बच्चे बड़े सभी झूमते नजर आए ऐसा प्रतीत हो रहा था कुछ देर के लिए गुजरात और महाराष्ट्र जन्नत पैलेस में ऊतर आया हो.

रोटरी सारण द्वारा आयोजित डान्डिया नाईट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कपल महिला पुरूष बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. निर्णायक मंडल में विधा भुषण श्रीवास्तव, धन्नजय सिंह तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, सुरभित दत्त, सुनील कुमार गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

बेस्ट डांडिया पुरूष का पुरस्कार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को मिला. बेस्ट डांडिया महिला का पुरस्कार अनु जायसवाल बेस्ट डांडिया कपल का पुरस्कार राकेश कुमार एवं अनिता राज तथा बेस्ट डांडिया चाइल्ड का पुरस्कार संस्कृति को प्रदान किया गया.

रोटरी सारण द्वारा आयोजित डांडिया नाईट कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम का संचालन संयोजक पंकज कुमार ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत सह संयोजक राजेश गोल्ड ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दिया.


इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह,शैलेश कुमार, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, डॉ मदन प्रसाद, महेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद,विजय चौधरी, डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, बिजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अनुज पाण्डेय आदि उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें