Cinema Hall में छाया Rajinikanth का जादू, फैंस का दिल जीता

Cinema Hall में छाया Rajinikanth का जादू, फैंस का दिल जीता

Entertainment: इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े सितारों की फिल्में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इन्हीं में से एक है सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’। रजनीकांत ने अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी ‘कुली’ करोड़ों की कमाई कर रही है।

 ‘कुली’ ने सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने अपनी रिलीज़ के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 260.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘कुली’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने दुनियाभर में 479 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस मेगा बजट फिल्म की लागत करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रजनीकांत ‘जेलर 2’ की तैयारी में जुटने वाले हैं

‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाए निभाई हैं। इसके अलावा आमिर खान और पूजा हेगड़े फिल्म में कैमियो करते नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक लोकेश कनगराज ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। ‘कुली’ की सफलता के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी अगली फिल्म ‘जेलर 2’ की तैयारी में जुटने वाले हैं, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें