बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-2 का जलवा बरकरार, 12 दिनों में किया 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-2 का जलवा बरकरार, 12 दिनों में किया 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा-2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। ‘पुष्पा-2’ जल्द ही दुनियाभर में 1500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म ने 12 दिनों में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई। फिल्म ने सोमवार को 12वें दिन दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। ‘पुष्पा-2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। ‘पुष्पा-2’ किसी भी अन्य भाषा के मुकाबले हिंदी में ज्यादा कमाई कर रही है। फिल्म ने तेलुगु से ज्यादा हिंदी में कमाई की। सोमवार को फिल्म ने भारत में 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें से हिंदी भाषा का राजस्व 21 करोड़ रुपये है, तो तेलुगु में 5.45 करोड़ रुपये और तमिल में 1 करोड़ रुपये कमाए।

सैकनिलक के मुताबिक पुष्पा-2 का भारत में 12 दिनों का कुल कलेक्शन 929.95 करोड़ रुपये है। इसमें से फिल्म ने हिंदी में 573.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि तेलुगु में 12 दिनों में 287.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 12 दिनों में ‘पुष्पा-2’ ने आरआरआर (1230 करोड़ रुपये) और यश की केजीएफ: चैप्टर 2 (1215 करोड़ रुपये) के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। संभावना है कि यह एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म ने दुनिया भर में 1790 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘दंगल’ भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ की कमाई की थी। अब यह देखना अहम होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘बाहुबली-2’ और ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें