Aadipurush Film: फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

Aadipurush Film: फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म के खिलाफ हिन्दू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में हिंदू सेना ने फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म आदिपुरुष आज ही रिलीज हुई है। इसके रिलीज होने के बाद फिल्म के डायलॉग की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन और सैफ अली खान ने क्रमशः राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें