Entertainment: Akshay Kumar और Arshad Warsi की आने वाली फिल्म ‘Jolly LLB 3’ विवादों में फंस गई है। पुणे की सिविल कोर्ट ने फिल्म से जुड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है। आरोप है कि फिल्म में जज और वकीलों को मज़ाक का पात्र बनाकर पेश किया गया है।

याचिका में क्या कहा गया?
वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म के टीज़र में वकीलों और जजों को “मामू” कहकर बुलाया गया है। साथ ही, कोर्टरूम बहस को ऐसे दिखाया गया है जैसे किसी परिवार का झगड़ा हो। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह पूरी न्यायपालिका और लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।
कोर्ट का रुख
मामले पर सुनवाई करते हुए 12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पवार ने समन जारी किया है। आदेश दिया गया है कि फिल्म से जुड़े लोग 28 अगस्त को कोर्ट में पेश हों। इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

कब रिलीज़ होनी है फिल्म?
‘जॉली एलएलबी’ सीरीज़ को लेकर फैन्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। तीसरे पार्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज़ डेट 19 सितंबर तय की गई है। लेकिन अब कानूनी अड़चन के चलते ये देखना होगा कि फिल्म समय पर थिएटर्स तक पहुंच पाती है या नहीं।






