इप्टा के नाट्य महोत्सव में भाग लेगा 18 सदस्यीय दल

इप्टा के नाट्य महोत्सव में भाग लेगा 18 सदस्यीय दल

Chhapra: इप्टा की स्थापना के 75 वें वर्ष प्लैटिनम जयंती पर मधेपुरा में राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव में छपरा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर की कालजयी नाट्य रचना बेटी वियोग ऊर्फ बेटी बेचवा की अमित रंजन के निर्देशन में 31 वीं प्रस्तुति होगी. कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सानू के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल शुक्रवार को रवाना होगा.

सचिव अमित रंजन ने बताया कि आज से शुरु हो रहे तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में देश की नौ संस्थायें नौ नाटकों का मंचन करेंगी. 13 अप्रैल को मधुबनी इप्टा द्वारा वागीश झा लिखित और अनिल मिश्रा निर्दैशित “महाभारत एक्सटेंशन”, छतीसगढ़ ग्रामीण इप्टा द्वारा हरिशंकर परसाई के व्यंग्य “टैच बैचईया” का निशार अहमद के निर्देशन में और संबंध, भागलपुर द्वारा मदन झा लिखित और रितेश रंजन द्वारा निर्देशित ” टेडी बियर” की प्रस्तुति होगी. 14 अप्रैल को भागलपुर इप्टा द्वारा साहिल सिंह द्वारा रुपांतरित और रितेश रंजन निर्देशित “बाघिन”, उत्तर प्रदेश द्वारा फणिश्वर नाथ रेणु कृत पियुष कांत अलम द्वारा निर्देशित “रसप्रिया” और कोलकाता द्वारा मदन झा लिखित और रितेश रंजन निर्देशित “रितु समर” का मंचन होगा. तो वहीं 15 अप्रैल को कटिहार इप्टा द्वारा दीपक कुमार रुपांतरित और परवीन ठाकुर निर्देशित “फितरती चोर”, भरत नाट्य कला केन्द्र पूर्णिया द्वारा राम नरेश भक्त लिखित और मिथिलेश राय निर्देशित “चार बांस चौबीस गज” और छपरा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर की अमर नाट्य रचना अमित रंजन निर्देशित “बेटी वियोग ऊर्फ बेटी बेचवा” की प्रस्तुति होगी.

इसके अलावा रंग यात्रा, प्रत्येक दिन प्रतिभागी संस्थाओं द्वारा रंगभूमि (नुक्कड़) नाटकों की प्रस्तुति होगी.
शनिवार को “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और जन संस्कृति” पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा जिसके मुख्य वक्ता इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह होंगे.

नाट्य महोत्सव के लिए छपरा इप्टा के 18 सदस्यीय दल मे शिवांगी सिंह, तारकेश्वर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राय, आरती सहनी, अभिजीत कुमार सिंह, अमितेश, श्याम सानू, अजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, मनोरंजन, पम्मी मिश्रा, प्रेम, अदिति प्रिया, विनय कुमार विनू (वादक), रंजीत गिरि (समाजी), प्रियंका कुमारी (समाजी), कंचन बाला (समाजी), अमित रंजन (निर्देशक) शामिल हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें