ब्रह्मपुर से भिखारी चौक तक एनएच 19 का होगा चौड़ीकरण

ब्रह्मपुर से भिखारी चौक तक एनएच 19 का होगा चौड़ीकरण

Chhapra: शहर से गुजरने वाले एनएच 19 के जीर्णोधार के लिए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में शहर के ब्रम्हपुर से भिखारी चौक तक एनएच-19 के चौड़ीकरण कार्य सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि यह सड़क 33 मीटर चौड़ी है. चौड़ीकरण के लिए सर्वप्रथम सड़क की चौड़ाई के अनुसार सड़क के दोनो तरफ डिर्माकिंग किया जाएगा. इसके बाद सड़क के किनारे जल निकासी हेतु ड्रैनेज बनाया जाएगा. ड्रैनज के दोनो तरफ दो मीटर की चौड़ाई में खुली जगह रखी जाएगी.

सड़क के किनारे बिजली के पोल, दूरभाष पोल और जलापूर्ति की पाईप लाईन लगाई जाएगी. इस बैठक में सड़क के किनारों पर स्थित सुख चुके वृक्षों और टहनी को हटाने का भी निर्देश दिया गया.

बैठक में पुलिस अधीक्षक, हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेतनारायण राय, सांसद के प्रतिनिधी सतेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, निदेशक, डी.आर.डी.ए अधीक्षण अभियंता, विधुत, कार्यपालक अभियंता एन.एच.ए.आई, बिहार राज्य आवास बोर्ड, पी.एच.ई.डी, डूडा, टेलिफोन, पथ प्रमंडल उपस्थित थे. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें