नई दिल्ली: बॉलीवुड की दो फिल्में ‘फितूर’ और ‘सनम रे’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर टकराएंगी. फिल्म ‘फितूर’ में अदित्य और कटरीना के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में तब्बू एक मुस्लिम बेगम का किरदार निभा रहीं हैं जो कटरीना कैफ की मां है. फिल्म में कटरीना आपको फिरदौस नाम की एक लड़की के रूप में नजर आएंगी, तो वहीं आदित्या का नाम नूर है जो बचपन से ही फिरदौस से बेइंतहा मोहब्बत करता है. माना जा रहा है कि यह फिल्म अंग्रेजी लेखक चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स’ पर आधारित है. वहीं शुक्रवार को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म ‘सनम रे’ में पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौटेला लीड रोल में हैं. फिल्म प्यार के आसपास घूमती है. फिल्म में वो समय भी आता है जब फिल्म के सितारे अलग उम्र में नजर आते हैं. फिल्म में ऋषि कपूर भी हैं जो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म की डायरेक्टर दिव्या खोसला और प्रोड्यूसर भूषण और कृष्ण कुमार हैं.
बॉलीवुड की दो फिल्में ‘फितूर’ और ‘सनम रे’ हुई रिलीज़
2016-02-12






