भोजपुरी इंडस्ट्री में हर रोज़ नए-नए गीत और फिल्में रिलीज़ होती रहती हैं। यूं कह सकते हैं कि यहां घंटे-घंटे में नए गाने आ जाते हैं। लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे गीत भी होते हैं जो अपनी सादगी, भाव और प्रस्तुति से अलग पहचान बनाते हैं। ऐसा ही एक गीत हाल ही में मिसरी चैनल ने पेश किया है “जान हमार”।
यह एक खूबसूरत, रोमांटिक लव सॉन्ग है, जिसे सुनते और देखते ही आप कह उठेंगे, “क्या ये वाकई भोजपुरी गीत है?”
भोजपुरी संगीत में अक्सर धूम-धड़ाक और कुछ तयशुदा शब्दों का ही इस्तेमाल देखने को मिलता है। लेकिन अगर इन्हें हटा दें, तो बहुत कम ऐसे गीत बचते हैं जिनमें सच्ची भावनाएं, सुरीला संगीत और कहानी का अहसास हो। “जान हमार” इन्हीं चुनिंदा गीतों में से एक है, जिसे मिसरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
कलाकारों की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री
मनोरंजन के किसी भी माध्यम फिल्म, कहानी या गीत में दर्शक तभी जुड़ाव महसूस करता है, जब वह खुद को उस कहानी का हिस्सा मान सके। “जान हमार” इसी तरह का गीत है, जो आपको अपने भीतर समेट लेता है। इसमें हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री इतनी स्वाभाविक है कि यह किसी फिल्मी सीन से ज़्यादा असल जिंदगी का पल लगता है।
इस गीत में राज मौर्या हीरो और महिमा सोनी हीरोइन के रूप में नजर आते हैं। दोनों मुख्य रूप से थिएटर आर्टिस्ट हैं। राज मौर्या न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल फिल्म डायरेक्टर भी हैं, जिन्होंने कई शॉर्ट फिल्में बनाई हैं और नामचीन कलाकारों के साथ काम किया है। वहीं महिमा सोनी भी एक प्रतिभाशाली अदाकारा हैं, जो कई फिल्मों और गीतों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं।
गीतकार और गायक – एक ही शख्स की दोहरी प्रतिभा
अक्सर हम किसी गीत के गायक को तो याद रखते हैं, लेकिन गीतकार का नाम भूल जाते हैं। “जान हमार” में गायक और गीतकार दोनों भूमिकाएं कुंदन यदुवंशी ने निभाई हैं। कुंदन न सिर्फ एक सुरीले गायक हैं, बल्कि भावनाओं को शब्दों में पिरोने में भी माहिर हैं। उनकी आवाज़ और लिखावट ने इस गीत को एक अलग ऊंचाई दी है।
फिल्मांकन जिसने डाल दी जान
गीत या फिल्म की सफलता में कैमरे के पीछे की मेहनत की भूमिका बहुत बड़ी होती है। “जान हमार” के दृश्य इतने जीवंत हैं कि दर्शक उसमें खो जाता है। इस गीत को स्क्रीन पर उतारने का श्रेय जाता है वन शॉट फिल्म्स को, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैं। उनकी सिनेमैटोग्राफी ने इस गीत की आत्मा को बखूबी पकड़ा है।
‘संगीतकार’ गीत की असली आत्मा
किसी भी गीत में संगीतकार का योगदान अनदेखा नहीं किया जा सकता। अगर गीत सुनते समय आप उसमें रम जाते हैं, तो इसका सबसे बड़ा श्रेय संगीतकार को जाता है। “जान हमार” के संगीतकार हैं सुशांत देव, जो गोरखपुर के ही रहने वाले हैं और अपना खुद का म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। इस गीत का संगीत उनके बैनर तले तैयार किया गया है, और यह इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
कुल मिलाकर
“जान हमार” उन दर्शकों और श्रोताओं के लिए परफेक्ट है जो सादगी में लिपटी एक प्यारी-सी प्रेम कहानी को महसूस करना पसंद करते हैं। इसे सुनते हुए चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान और दिल में मीठी-सी गुदगुदी होना तय है।
हालांकि, यह भी सच है कि भोजपुरी के अच्छे गीतों को वह बड़ी ऑडियंस नहीं मिल पाती, जो उन्हें हिट बना सके।
मिसरी चैनल का विज़न
“छपरा टुडे डॉट कॉम ” से बातचीत में मिसरी के संस्थापक और चैनल हेड आदर्श आदी ने बताया कि मिसरी लगातार अच्छे गीत बनाने और प्रस्तुत करने की कोशिश करता है। उनका मानना है कि वे ट्रेंड के लिए काम नहीं करते, बल्कि चाहते हैं कि उनका काम उन लोगों तक पहुंचे जो मानते हैं कि भोजपुरी में अच्छा संगीत नहीं बनता।
आदर्श ने यह भी कहा कि वे खासकर नई पीढ़ी को अपने काम से जोड़ना चाहते हैं और नए कलाकारों का स्वागत करते हैं।
आप इस खूबसूरत गीत को मिसरी के यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं।