दुनिया के हाइली पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने दूसरे नंबर पर बनाई जगह

दुनिया के हाइली पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने दूसरे नंबर पर बनाई जगह

अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने हाल ही में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार दुनिया में सेकेंड हाइली पेड एक्टर्स में शुमार हो गए हैं।

फोर्ब्स 2022 की लिस्ट के अनुसार, अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर की फीस के साथ इस समय दुनिया में सबसे सेकेंड हाइली पेड एक्टर हैं। किसी भारतीय एक्टर के लिए इस लिस्ट में शामिल होना गर्व की बात मानी जाती है।

उल्लेखनीय है कि फ़ोर्ब्स मैगजीन हर साल सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी करती है। इस साल जारी की गई लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम आने के बाद साफ हो गया है कि खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के सिंहासन पर एकछत्र राज करने वाले कुछेक एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी उनका जलवा बरकरार है।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं से एक हैं। वह जल्द ही फिल्म कैप्सूल गिल, कठपुतली, रामसेतु, सेल्फी समेत अन्य कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें