71 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आज, राष्ट्रपति विजेताओं को करेंगी सम्मानित

71 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आज, राष्ट्रपति विजेताओं को करेंगी सम्मानित

New Delhi, 23 सितंबर (हि.स.)। 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को आज विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी। फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा, जबकि रानी मुखर्जी को “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिलेगा। इसी समारोह में मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा।

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

साल 2023 की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा इस साल 01 अगस्त को की गई थी। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2 साल की देरी से दिए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को विज्ञान भवन में आयोजित भव्य आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद होंगे। दूरदर्शन या यूट्यूब पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन-‘द केरल स्टोरी’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन-‘द केरल स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेनसर्वश्रेष्ठ अभिनेता- ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैससर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्व’ के लिए रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- ‘कटहल’

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दादासाहेब फाल्के सम्मान- मलायलम फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्वर्ण कमल, रजत कमल शामिल होते हैं। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया जाता है।

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म- स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र। रजत कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म- रजत कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- स्वर्ण कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सर्वश्रेष्ठ फिल्म को रजत कमल और 1 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री को रजत कमल और 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.