प्रो. योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

प्रो. योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

नई दिल्ली: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. नीलिमा गुप्ता को डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (मध्य प्रदेश) का कुलपति नियुक्त किया है।

प्रो योगेश सिंह 2017 में डीटीयू से जुड़े थे। इससे पहले वह 2014 से 2017 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी वर्तमान में नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) द्वारका, दिल्ली के निदेशक पद पर रहे हैं।

उससे पूर्व वह 2011 से 2014 तक महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के भी कुलपति रह चुके हैं। इसके अलावा प्रो योगेश सिंह ने 2001 से 2006 तक गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डीन व 2006 से 2011 तक परीक्षा नियंत्रक तथा छात्र कल्याण निदेशक के पदों पर भी काम किया है। इसके अतिरिक्त भी वह अन्य कई महत्वपूर्ण निकायों में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें