परीक्षा प्रपत्र और डाटा के मिलान का कुलपति ने दिया निर्देश, रविवार को भी खुला रहेगा जेपी यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग
Chhapra: स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2023 (सत्र 2022-25) में कुछ महाविद्यालयों के परीक्षा प्रपत्र की हार्ड कॉपी और डाटा में अंतर पाया गया है। इसे लेकर कुलपति ने निर्देश दिया है कि सभी महाविद्यालय अपने यहां के कंप्यूटर के जानकार शिक्षक को पूरे डाटा के साथ 18 फरवरी तक विश्वविद्यालय में भेजकर हार्डकॉपी और डाटा का शतप्रतिशत मिलान करा लें ताकि छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड निर्गत करने में कोई कठिनाई नहीं हो।
इस कार्य हेतु विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग 18 फरवरी रविवार को भी खुले रखने का निर्देश कुलपति ने दिया है। साथ ही महाविद्यालयों/परीक्षा केंद्रों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने महाविद्यालय में पूर्व से बचे उत्तरपुस्तिका का ब्यौरा भी 19 फरवरी तक विश्वविद्यालय में उपलब्ध करा दिया जाय।






