सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का परिणाम जारी

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का परिणाम जारी

New Delhi: संघ लोक सेवा आयोग ने 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के परिणाम के जारी कर दिए हैं. 

परीक्षा की नियमावली के अनुसार, उतीर्ण सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I (डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है. विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I को भरने तथा जमा करने की तारीखों तथा इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.

उम्मीदवार सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के अंक, कटऑफ अंक और उत्‍तर कुंजी,  सिविल सेवा परीक्षा, 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात, सिविल सेवा 2021 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.inपर देख सकते हैं.

उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात:10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें