सहायक प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो 1 सितम्बर से शुरू हो रहा है UGC नेट का रजिस्ट्रेशन

सहायक प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो 1 सितम्बर से शुरू हो रहा है UGC नेट का रजिस्ट्रेशन

New Delhi: यूजीसी नेट द्वारा दिसम्बर में आयोजित होंने वाले सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा के लिए 1 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. जिसमे स्नातकोत्तर की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी यूजीसी नेट-2018 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि इस वर्ष यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) परीक्षा आयोजित करेगी. जिसमें दो पेपर की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. वहीं दूसरे पेपर में उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

इसके लिए आप एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट एनटीए डॉट एसी डॉट इन, पर जाकर छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न तथा फीस पिछले बार के तरह ही समान रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जानकारी लेकर ले सकते हैं.

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें