25 नवम्बर को पटना में विधायक आवास का शिक्षक करेंगे घेराव

25 नवम्बर को पटना में विधायक आवास का शिक्षक करेंगे घेराव

Chhapra: समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर शिक्षक संगठन एकजुट दिख रहा है. शिक्षकों पर हो रहे सरकारी शोषण के खिलाफ बने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर एक बार फिर आंदोलन होते दिख रहा है.

स्थानीय जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आगामी 25 नवंबर को पटना में स्थित विधायक आवास पर घेराव किया जाएगा.

श्री सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को जिले के दसों विधानसभा के शिक्षक अपने अपने विधायक के आवास पर धरना देंगे, साथ ही साथ अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षक एकजुट है और किसी भी कीमत पर वह समान काम के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षकों को जानबूझकर अपना निशाना बना रही है. सरकार की शिक्षक विरोधी नीति शिक्षकों के प्रति उसकी मंशा को दिखाता है, जिसका शिक्षक पुरजोर विरोध करते है. आने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में समान कार्य के लिए समान वेतन एवं शिक्षकों के सेवा शर्त निर्धारण के साथ-साथ राज्य कर्मियों की तरह दर्जा देने और सारी सुविधाएं देने की मांग करते हैं. जिससे कि शिक्षकों का आत्म सम्मान बना रहे.

उन्होंने कहा कि सरकार इस पर भी नहीं चेतती है तो भविष्य में इसी एकजुटता के साथ सरकार को शिक्षक आईना दिखाने का कार्य करेंगे.

शिक्षक नेता ने कहा कि अभी समय है और समय रहते सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को सामान्य कार्य के लिए समान वेतन दे साथी साथ सेवा शर्त छपरा का शंकर शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करें.

बैठक में संजय कुमार राय, अभय सिंह, राजू सिंह, मुकेश राय, हवलदार मांझी, अनुज राय, विनोद राय, अशोक यादव, राहुल रंजन, रमेश सिंह, ललन राय, उमेश राय, रवींद्र कुमार, मंटू कुमार सिंह, स्वामीनाथ राय, विनोद ठाकुर, पंकज प्रकाश सिंह, सुनील सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें