Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी ने सत्र 2024-28 के नए विद्यार्थियों का खुले दिल से स्वागत किया तथा उनकी शैक्षणिक यात्रा की पूर्व संध्या पर अविस्मरणीय यादें बनाईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छपरा शहर के जाने माने मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ० एस० के० पांडेय एवं VIP ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के कर कमलों द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी एक उत्साहपूर्ण उत्सव रहा, जिसमें विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्र/छात्रा एक साथ नजर आए और अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के उत्साह में एकजुट हुए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र/छात्राओं में अपनी संस्कृति और विरासत को संजोए रखने का यह एक अहम पहलू है। यह कार्यक्रम विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में जीवंत परिसर जीवन और सामुदायिक भावना का प्रमाण था।
निदेशक डॉ० राहुल राज ने अपने मन्तव्यों में कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक कला प्रवृत्तियां विद्यमान होनी चाहिए, ताकि प्रत्येक दृष्टिकोण से वे अपनी पहचान कायम कर सके। जिस क्षण से उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया, यह स्पष्ट था कि शाम शानदार होने वाली है। सभी छात्र/छात्रा अपने बेहतरीन परिधान पहने हुए थे, जिससे माहौल में उत्सुकता थी और आत्मविश्वास झलक रहा था तथा फार्मेसी कॉलेज में जीवन की चुनौतियों और अवसरों को स्वीकार करने की तत्परता थी।
इस समारोह का मुख्य आकर्षण निस्संदेह संगीत और नृत्य प्रदर्शन रहे, जिन्होंने वातावरण को संक्रामक ऊर्जा से भर दिया। छात्र/छात्राओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। संगीत की लय और डांस फ्लोर पर सुंदर गतिविधियों ने पूरी शाम सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में कई तरह के खेल, प्रतियोगिताएं और स्वादिष्ट जलपान भी शामिल थे, जिससे कार्यक्रम का आनंद और बढ़ गया। सभी छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, नई दोस्ती बनाई और फार्मेसी कॉलेज समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत किया।।