सेंट्रल पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना रजत जयंती समारोह

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना रजत जयंती समारोह

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि सारण रेंज के आरक्षी उप-महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा तथा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाइल अहमद ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में जाने-माने शिक्षाविद, समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति के साथ हैं अभिभावक उपस्थित हुए.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत मोमेंटो एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया. निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने विद्यालय की स्थापना वर्ष 1994 से अब तक का अपना सफरनामा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो काफी मनभावन एवं सराहनीय रहा.

निदेशक तथा प्राचार्य ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को अंग – वस्त्र एवं घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया. सीपीएस परिवार ने उक्त अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, सामाजिक संगठनों, खेल संगठनों और आंगतुकों को अंगवस्त्र और मोमेंटों देकर सम्मानित किया. मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें