छपरा में 11वीं की पढ़ाई के लिए 27 जुलाई से बैच शुरू करेगा शारदा क्लासेस

छपरा में 11वीं की पढ़ाई के लिए 27 जुलाई से बैच शुरू करेगा शारदा क्लासेस

Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेस में 27 जुलाई से वर्ग 11वीं की पढाई के लिये बैच चालू किया जाएगा. कोरोना संकट को देखते हुए अभी ये पढाई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हीं करायी जायेगी.

इस बारे मे बात करते हुए संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया की विद्यार्थी इन प्रतिकूल समय में भी सफलता के अवसर खोज सकते हैं. अमूमन बाहर जाने वाले छात्रों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घर पे पढाई करने वाले छात्रों को अभिभावकों का मानसिक समर्थन प्राप्त होता है. जिससे उनको अच्छा परिणाम प्राप्त होता है.

वेबसाइट और गूगल मीट के जरिये शुरू होगी पढ़ाई
इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जो छात्रों को उनकी प्रतिभा का समुचित परिणाम प्राप्त करने मे मदद करे. शिक्षक, रोज वेबसाइट पर वीडियो लेक्चर डालते हैं. छात्र उन वीडियोज़ को देखते हैं. लेक्चर में आने वाली दिक्कतो के समाधान के लिये गूगल मीट पर रोज शिक्षक और छात्र वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा करते हैं. डाउट्स का समाधान हो जाने के बाद छात्र होमवर्क को करते हैं. वेबसाइट पर हीं नियमित रूप से छात्रों का टेस्ट भी लिया जाता है ताकी वो अपने तैयारी का सही आंकलन कर सकें.

बाहर जाने वालों से बेहतर है यहां का प्रदर्शन
इस तरह से अभिभावकों के संरक्षण तथा फैकल्टी के मार्गदर्शन मे छात्र अपने भविष्य को आकार देते हैं.

गौरतलब है की शारदा क्लासेस का ये लक्ष्य है की उच्च स्तर की शिक्षा के तलाश मे बच्चों को छपरा के बाहर ना जाना पड़े. संस्था के छात्र हर साल घर पर हीं रह कर बोर्ड, आईआईटी और मैडिकल की परीक्षा में बाहर जाने वाले बच्चों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा परिणाम प्राप्त करते हैं. इस वर्ष के वर्ग XII के रिजल्ट मे संस्था की छात्रा कशिश ने 97.2 प्रतिशत अंक ला कर संस्था का नाम रौशन किया था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें