आरडीएस पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक दृष्टि

आरडीएस पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक दृष्टि

Chhapra: छपरा शहर के आरडीएस पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि फिजिक्स विभाग के हेड प्रोफेसर अनमोल ठाकुर ने किया। यह आयोजन स्कूल के सभी छात्रों के लिए एक शानदार अवसर था, जिसमें उन्होंने अपनी विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना था।

एग्जीबिशन में विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपने अपने प्रोजेक्ट्स और मॉडल प्रस्तुत किए। कुछ छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, तो वहीं कुछ ने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर अपने विचार और प्रोजेक्ट्स साझा किए। सबसे आकर्षक प्रोजेक्ट्स में से एक था सोलर पावर सिस्टम, जिसमें छात्र ने सूर्य की ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में बदलने का तरीका समझाया।

इसके अलावा, छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और गणित से संबंधित कई दिलचस्प प्रयोग भी दिखाए। प्रत्येक प्रदर्शनी के साथ, छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स पर गहन जानकारी दी और विज्ञान के रहस्यों से अवगत कराया।

इस आयोजन में शिक्षकों और छात्रों के बीच एक आदान प्रदान का वातावरण था, जिसमें सभी ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा। यह एग्जीबिशन न केवल छात्रों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का एक अच्छा अवसर था, बल्कि यह स्कूल के सामाजिक और शैक्षिक माहौल को भी मज़बूत करने में मददगार साबित हुआ।

विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया गया। विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इसे समझना और प्रयोग करना हम सभी के लिए जरूरी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें