Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। इस उपलब्धि से सारण जिला गौरवान्वित हुआ है।
इन सफलताओं के साथ विद्यालय के भैया-बहनों का चयन प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 21 से 23 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में आयोजित होगी। सर्वविदित है कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष विभाग स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न विषयों का प्रश्न मंच आयोजित करती है।
सिवान विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय ने अन्य विद्यालयों को कड़ी टक्कर देते हुए साबित किया कि बिना कठिन परिश्रम के सफलता संभव नहीं।
पुरस्कार सूची इस प्रकार रही :
- संस्कृति ज्ञान: शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, बाल वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग प्रथम स्थान
- विज्ञान: किशोर वर्ग तृतीय स्थान
- संगणक (कंप्यूटर): बाल वर्ग द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग द्वितीय स्थान
- अंग्रेजी: बाल वर्ग द्वितीय स्थान
- संस्कृत: शिशु वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग तृतीय स्थान
प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
इस जीत पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, डॉ. देव कुमार सिंह एवं डॉ. कल्पना खेत्री (प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल, गड़खा) ने विजेता छात्रों को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।