नौ सूत्री मांगों को लेकर RSA ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

नौ सूत्री मांगों को लेकर RSA ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Chhapra: आर एस ए के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र हित के 9 सूत्री मुद्दों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया. संयोजक ने बताया कि यह 9 सूत्री मांग पहले भी दिया जा चुका था लेकिन विश्वविद्यालय के हठधर्मिता के कारण इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ था. मजबूर होकर संगठन विद्यालय कैंपस में अर्धनग्न प्रदर्शन किया.

RSA द्वारा 9 सूत्री मांग इस प्रकार है

1: स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2016- 18 के नामांकन मेघा सूची में भारी गड़बड़ी है, जिसका सुधार करके अभिलंब नामांकन की अधिसूचना जारी की जाए.

2: स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2015 -17 स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2014- 16 के छात्रों का रेगुलेशन के मुताबिक पहले नामांकन अधिसूचना जारी हो उसके बाद परीक्षा प्रपत्र भरे जाएं, प्रथम सेमेस्टर के अंक पत्र में भारी त्रुटि है जिसका सूधार अभिलम्ब कराई जाए.

3: शोध छात्रों को विश्वविद्यालय अपने स्तर से फेलोशिप देने की व्यवस्था करें.

4: विश्वविद्यालय सांस्कृतिक सचिव एवं खेल सचिव की नियुक्ति करें. सभी महाविद्यालयों में खेल पदाधिकारी एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी नियुक्त करें साथ ही विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर तुरंत जारी करें.

5: विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह का आयोजन संबंधित सत्र का तुरंत करें.

6: पीएचडी शाखा में तेज तराज एवं ईमानदार ओएसडी को बहाल किया जाए ताकि छात्रों का आर्थिक शोषण एवम जाति आधारित कार्य ना हो सके. यह देखने को मिल रहा है की अब जो नोटिफिकेशन हो रहा है जो 2009 के रेगुलेशन के तहत नहीं भी है उन छात्रों का भी 2009 का नोटिफिकेशन कर दिया जा रहा है. जो नियम और अधिनियम के खिलाफ में है. छात्र के लिए भी वह नोटिफिकेशन गलत है और विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए भी। अपने स्तर से इसकी जांच करा ली जाय.

7: विश्व विद्यालय कैंपस में कुछ ऐसे तत्व घूमते मिल रहे हैं जो छात्र एवम छात्राओं का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. जो ना इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं न हीं किसी महाविद्यालय के कर्मचारी हैं. ऐसे तत्वों को चिन्हित कर विश्व विद्यालय कैंपस में आने से रोक लगाई जाए ताकि छात्रों का आर्थिक शोषण ना हो सके.

8: बायोमेट्रिक सिस्टम को प्रत्येक विभागों में तुरंत लगाई जाए.

9: छात्र संघ का कार्यकाल 15 अगस्त 2018 को खत्म हो चुका है लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तुरंत छात्रसंघ चुनाव कराई जाए. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी मांग है कि छात्र संघ कार्यालय जब तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक के लिए अवैध लोगों के बैठने एवं अराजक तत्व की बैठने की व्यवस्था ना बनाया जाए.

इस अवसर पर संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, संगठन महासचिव विशाल सिंह, छात्र नेता उज्जवल सिंह, विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के छात्रसंघ तत्कालीन अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, परमजीत कुमार सिंह, प्रमेन्द्र सिंह रुपेश यादव, रोहित रंजन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें