Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय , छपरा के निर्देश पर राजेंद्र कॉलेज छपरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है।
इस समिति के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा होंगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरीशचंद विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर समिति में अपना योगदान और मार्गदर्शन देंगे ।
इस सलाहकार समिति के सदस्यों में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह , रमेश कुमार, तनुका चटर्जी सहित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी श्री मयंक भदौरिया, मानस एनजीओ के महासचिव डॉ. कुमार विनय मोहन सिंह, कौशिकी रूरल डेवलपमेंट सोसायटी की सचिव डॉ. अंजली कुमारी, राजेंद्र कॉलेज की छात्रा अनामिका कुमारी और छात्र अर्जुन कुमार शामिल हैं।
सलाहकार समिति का कार्य मुख्य तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत होने वाले विविध कार्यक्रम कार्यक्रमों की गति को बढ़ाना है। अलग-अलग क्षेत्रों से इस समिति में लोग जुड़े हुए हैं जिससे नए नए विचारों का आगमन होगा साथ ही साथ नए दृष्टिकोण से कार्यक्रमों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद ने कहा की वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना काफी बेहतर कार्य कर रही है तथा इसको और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।