छपरा: रेबेल के छात्रों द्वारा चलाये जा रहे रहे ‘शिक्षित बनो विकसित बनो’ अभियान के तहत इस संस्था के 8-8 विद्यार्थियों का 5 समूह शहर के अलग-अलग जगहों पर जा कर लोगो से मिल कर अपनी बात कर रहे है. इस मुहिम में वे लोग जनप्रतिनिधियों का भी मदद ले रहे है.
इसी अभियान के तहद शनिवार को विद्यार्थी तरैया विधायक मुंद्रिका राय से मिले. श्री राय ने इस सराहनीय कार्य के लिए बच्चो को धन्यवाद दिया और कहा कि शिक्षा से ही सूबे के विकास हो सकता है. इस पुनीत कार्य मे हम आपके साथ है.
उन्होंने ने कहा कि शिक्षा एक मात्र साधन है मानव जाति के विकास का बिना शिक्षा के हम मानव जाति के विकास के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते. इस अवसर पर मोहम्मद इमरान, जुबेर, रंजीत, नूर हसन, सौम्या, नेहा आदि उपस्थित थे.






