JPU में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन हेतु मेरिट लिस्ट का प्रकाशन शुरू

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम (सत्र-2024-28) में नामांकन हेतु मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ हो गया है।

यह मेधा सूची विषयवार, माहाविद्यालयवार और जिलावार प्रकाशित की जा रही है। इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपना नामांकन आबंटित महाविद्यालय में करा सकते हैं।

मेधा सूची में अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए माहाविद्यालय के विकल्प का यथासंभव ख्याल रखा गया है। मेधा सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर प्रकाशित की जा रही है।

इस बीच कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने छात्रहित में उन छात्र-छात्राओं को भी एक मौका और प्रदान करने का निर्देश दिया है जो किसी कारणवश नामांकन के लिए आवेदन की निर्धारित तिथि तक आवेदन करने से चूक गए हैं।

कुलपति के निर्देश के आलोक में मंगलवार, 25 जून 2024 को नामांकन मेधा सूची के प्रकाशन के उपरांत एक बार फिर से नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। आवेदन की यह प्रक्रिया 29 जून 2024 तक चलेगी।

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन 30 जून 2024 को किया जाएगा।

विभिन्न महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों की रिक्त रह गई सीटों पर इन अभ्यर्थियों का नामांकन किया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि व्यापक छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है ताकि क्षेत्र के वैसे छात्र-छात्रा जो किसी कारणवश नामांकन हेतु आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे फिर से इस प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

0Shares
A valid URL was not provided.