सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निवर्त्तमान प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ की कार्यशैली, कर्मठता की हुई सराहना

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निवर्त्तमान प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ की कार्यशैली, कर्मठता की हुई सराहना

Chhapra: विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ का स्थानांतरण सरस्वती विद्या मंदिर, बेतिया के प्रधानाचार्य के रूप में हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ में अद्भुत कार्यशैली, कर्मठता, अभिभावक, भैया- बहन एवं कार्यकर्ताओं से संवाद की उन्नत शैली, आचार्य बंधु भगिनी एवं कर्मचारी से नियंत्रण एवं समन्वय बनाने के साथ कक्षा व्यवस्था की अद्भुत शैली के कारण विद्यालय निरंतर प्रगति का द्योतक है।

प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने आचार्य – बंधु भगिनी एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैंने विद्यालय विकास एवं भैया बहनों तथा आचार्य- बंधु भगिनी के हित में जो भी कार्य किया वह सब समय प्रबंधन एवं टीमवर्क की देन हैं। आप सभी को इसी तरह निरन्तर कार्य करते रहने की आवश्यकता है, ताकि विद्यालय का चौमुखी विकास होता रहे। मै आपके सहयोग, विश्वास एवं समर्पण का आभारी हूँ।

इस कार्यक्रम में विजय कुमार सिंह (विभाग संचालक), विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्र, प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश पाठक, राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, दिलीप पति तिवारी, मणिभूषण, दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, इंदु कुमारी, ऋचा गुप्ता, स्वाति सिंह, प्राची, आशुतोष कुमार, योगेश त्रिपाठी, रितेश सिंह, विशाल सिंह, अंजली कुमारी, शुभम सिंह अन्य आचार्य- बंधु भगिनी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें