पटना: बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 20 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी गई है.अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए आयोग ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है. पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 3 से 20 अगस्त तक कराने का समय था. अब अभ्यर्थी 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं. आवेदन भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 सिंतबर कर दिया गया है.
बीपीएससी के आवेदन भरने के नियमों के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी को दूसरे दिन 11 बजे के बाद परीक्षा शुक्ल जमा करने के लिए लिंक उपलब्ध होगा और फिर परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद उसके अगले दिन 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन भरने की सुविधा होगी.
आयोग ने स्नातक स्तर के 1465 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है. ऑनलाइन निबंधन और आवेदन www.bpsc.bih.nic.in पर किया जा सकता है. परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी आयोग के फोन 0612-2215795 पर ली जा सकती है.