राज्य में अब नौ बजे से साढ़े चार बजे तक खुलेंगे स्कूल

पटना, 26 जून (हि.स.)। बिहार में मानसून के प्रवेश करने के बाद मौसम में आई नरमी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है। अब हर दिन सुबह नौ बजे से शाम 4:30 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा। छात्रों की छुट्टी तीन बजे ही कर दी जाएगी जबकि शिक्षक स्कूल बंद होने तक रुकेंगे।

जारी आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को सप्ताह में 45 घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य होगा। ऐसे में सोमवार से शनिवार तक हर दिन उन्हें साढ़े सात घंटे की ड्यूटी करनी होगी। आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए यह कार्यावधि प्रधानाध्यापक द्वारा बढ़ायी जा सकती है।

शिक्षा विभाग द्वारा भी समय-समय पर अतिरिक्त कक्षा संचालन का निर्देश दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों को हर दिन छात्रों को होमवर्क देने और अगले दिन उसकी जांच करना जरूरी बताया गया है।

बिहार के सरकारी स्कूलों में हर दिन बच्चों के लिए आठ घंटे की पढ़ाई होगी। इसके अलावा मिशन दक्ष के छात्रों के लिए अलग से क्लास होगी।

0Shares
Prev 1 of 246 Next
Prev 1 of 246 Next