नवपदस्थापित थानाध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, कहा भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में संलिप्त कर्मी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई

नवपदस्थापित थानाध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, कहा भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में संलिप्त कर्मी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई

नवपदस्थापित थानाध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में संलिप्त कर्मी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई 

Chhapra: पुलिस कार्यालय, सारण में डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिलान्तर्गत 07 थानों कमशः डोरीगंज, अवतारनगर, भेल्दी, अमनौर, जनता बाजार, डेरनी एवं मकेर थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को थाना की दैनिक कार्यशैली, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, Citizen Centric Policing एवं सरकार की नीतियों के अनुपालन सहित अन्य बिन्दुओं पर ब्रिफिंग दिया गया।

सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु नियमित रूप से सघन वाहन चेकिंग, कारगर गश्ती, बीट पेट्रोलिंग करने एवं बेहतर प्रशासनिक समन्वय तथा विधि-व्यवस्था संधारण के साथ ही Citizen Centric Policing के तहत प्रतिदिन थाना पर आये हुए आमजनों की समस्या को सुनकर उनका त्वरित निष्पादन करने एवं आमजनों से शालीन एवं विनम्र व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग के तहत थानाध्यक्ष एवं थाना में पदस्थापित प्रत्येक पदाधिकारी, कर्मी को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में लिप्त पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध सख्त अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई करने की बात बताई गई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें