Chhapra: नीरज कुमार ने HR Imperial Public School के प्राचार्य पद से अपने निजी कारणों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा की पिछले छः सालों में Imperial परिवार और बच्चों ने जो प्यार और स्नेह दिया उसे मैं आजीवन याद रखूंगा।
नीरज जब विद्यालय से बाहर निकल रहे थे, तो बच्चों और विद्यालय के शिक्षकों की आंखों में आंसू थे। भावुक क्षण तक उत्पन्न हो गया, जब बच्चे और शिक्षक दोनों उन्हें बार-बार स्कूल से बाहर जाने से रोक रहे थे। नम आंखों से उन्होंने विद्यालय से विदाई ली।
विदित हो कि नीरज कुमार ने शिक्षा जगत में विगत 15 सालों में कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं।